रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- ग्रामीणों ने उठाया खारे पानी का मुद्दा, एसडीएम ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्देश
डीग। गिरिराज जी की सप्त कोसीय परिक्रमा मार्ग स्थित राजस्थान सीमांतर्गत पूंछरी परिक्रमा मार्ग में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से अब प्रशासन सख्ती से निपटने जा रहा है। गाइडलाइन के साथ ही अब परिक्रमा मार्ग में प्लास्टिक का उपयोग करने, गंदगी फैलाने, बगैर मास्क पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
सामईं पंचायत के पूंछरी परिक्रमा मार्ग में सोमवार को आयोजित हुई ब्लाक स्तरीय जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार ने अधीनस्थों को व्यवस्थाओं में सुधार के साथ जनहित की समस्याओं के त्वरित गति से निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की ओर से खारे पानी की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार ने मीठे पानी की उपलब्धता के लिए पीएचईडी को निर्देशित किया। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि महिलाओं को पानी के लिए कई किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है, खारा पानी पीने के लिए गांव के लोग मजबूर बने हुए है।
हालात यह है कि पानी लाने के इस काम में गांव की महिलाएं ही नहीं बल्कि, बच्चे भी लगे हुए हैं। जनसुनवाई के दौरान परिक्रमा मार्ग से जोगी मोहल्ले तक गंदे पानी के जलभराव को लेकर नाली निर्माण कराए जाने, सफाई कार्य में व्यवधान डालने वाले असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के साथ राजकीय पशु चिकित्सालय उपकेन्द्र पूंछरी के नवीन भवन के लिए ग्राम पंचायत सामईं को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिलहाल तो एक ही टास्क है, हर चेहरे पर मास्क।
अभी मास्क ही वैक्सीसन है। हम जब भी घर से निकलेंगे तो मास्क जरूर लगाएंगे। परिजन-परिचितों से इसका पालन करवाएंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने पूंछरी परिक्रमा मार्ग में एक दिन का विशेष अभियान चलाने के लिए शिक्षा, आयुर्वेदिक, वन, महिला व बाल विभाग को संयुक्त अभियान के लिए निर्देशित किया।