18 new corona positive including DHO and lady doctor of Health Department, 6 home isolates with healthy 10 patients discharged from district centers | स्वास्थ्य विभाग के डीएचओ और महिला डॉक्टर सहित 18 नए कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ होने पर 6 होम आइसोलेट सहित जिले के सेंटर्स से 10 मरीज डिस्चार्ज

18 new corona positive including DHO and lady doctor of Health Department, 6 home isolates with healthy 10 patients discharged from district centers | स्वास्थ्य विभाग के डीएचओ और महिला डॉक्टर सहित 18 नए कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ होने पर 6 होम आइसोलेट सहित जिले के सेंटर्स से 10 मरीज डिस्चार्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Chhatarpur
  • 18 New Corona Positive Including DHO And Lady Doctor Of Health Department, 6 Home Isolates With Healthy 10 Patients Discharged From District Centers

छतरपुर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना लैब की जांच रिपोर्ट में मंगलवार की देर शाम तक जिले भर के 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें स्वास्थ विभाग के डीएचओ-2(डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर) और महिला डाॅक्टर सहित शहर के 14 लोग संक्रमित पाए गए। साथ ही नौगांव, चंदला, गाैरिहार और राजनगर में 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं दूसरी ओर विभिन्न कोविड केयर सेंटर सहित होम आइसोलेट से 10 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग के डीएचओ-2 और जिला अस्पताल में पदस्थ सागर रोड की महिला डॉक्टर जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जिला अस्पताल स्थित ट्रू नाॅट लैब की जांच रिपोर्ट में मंगलवार को छतरपुर शहर के 6 व्यक्ति, नौगांव का एक और चंदला का एक वृद्ध संक्रमित निकला। सागर लैब की जांच में छतरपुर शहर में हटवारा मुहल्ले के एक ही परिवार की 48 वर्षीय, 20 वर्षीय और 18 वर्षीय महिला सहित 23 वर्षीय युवक संक्रमित निकला। साथ ही शहर में सागर रोड की 33 वर्षीय महिला, बालाजी पुरम कॉलोनी का 21 वर्षीय युवक, देरी रोड का 50 वर्षीय अधेड़ संक्रमित निकला। साथ ही बमीठा क्षेत्र में दसईपुरा गांव का 60 साल वृद्ध और गौरिहार क्षेत्र में जरहेटाकला की 21 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित निकली।

होम आइसोलेट सहित 10 मरीज डिस्चार्ज

स्वस्थ होने पर मंगलवार को जिले भर के काेविड केयर सेंटर्स सहित होम आइसोलेट हुए 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान छतरपुर शहर में पिछले दिनों अपने-अपने घर पर होम आइसोलेट हुए 6 मरीजों को स्वस्थ होने पर उनके घर से डिस्चार्ज किया गया। साथ ही नौगांव कोविड केयर सेंटर से एक, बड़ामलहरा कोविड सेंटर से एक और खजुराहो कोविड सेंटर से दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।



Source link