- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- After The Breaking Of The Road, The Work Of Laying The Pipeline In Ward 3 Started, The 3 Km Pipeline Is Being Laid In Ward 3, The Work Will Be Completed In 15 To 20 Days
हाेशंगाबाद15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अमृत की नर्मदा पेयजल याेजना के तहत वार्ड नंबर 3 जुमेराती में पाइपलाइन बिछाए जाने का काम मंगलवार से शुुरू हाे गया है। ह्यूम पाइप कंपनी पिछले तीन दिनाें से वार्ड में राेड की ब्रेकिंग का काम करा रही थी। करीब साै मीटर से अधिक ब्रेकिंग करने के बाद अब पाइपलाइन बिछने का काम शुरू हाे गया है। निर्माण कंपनी के इंजीनियर भूपेश ढाेड़के ने बताया कि पाइपलाइन बिछाए जाने के साथ-साथ मरम्मत का काम भी कराया जाएगा। ताकि वार्डवासियाें काे आवागमन में परेशानी न हाे।
इंजीनियर ने बताया कि वार्ड में तीन किमी पाइपलाइन बिछानी है इसके लिए खुदाई की जा रही है। तकरीबन 15 से 20 दिनाें में यह काम पूरा करा लिया जाएगा। साथ ही इस बीच वार्ड नंबर 30 ग्वालटाेली में ब्रेकिंग का काम शुरू कराया जाएगा और उसके बाद पाइपलाइन बिछाई जाएगी। दरअसल शहर के दाेनाें ही वार्डाें में विराेध के चलते पेयजल याेजना की पाइपलाइन अब तक नहीं बिछ सकी थी। सीएमओ माधुरी शर्मा के प्रयासाें से प्रशासनिक दखल के बाद यहां पाइपलाइन बिछाए जाने की अनुमति ली गई।