Indore Auto Rickshaw Driver Suicide Update; Case Filed Against Contractor | ऑटो रिक्शा चालक की आत्महत्या में सूदखोर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

Indore Auto Rickshaw Driver Suicide Update; Case Filed Against Contractor | ऑटो रिक्शा चालक की आत्महत्या में सूदखोर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज


इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तिलक नगर पुलिस जांच के बाद ठेकेदार पर मामला दर्ज किया है।

  • ठेकेदार ऑटो चालक को धमकाकर ब्याज से लिए डेढ़ लाख की जगह साढे़ तीन लाख मांग रहा था

तिलक नगर पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक की आत्महत्या के मामले में सूदखोर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत के अनुसार 3 अक्टूबर को पिपलियाहाना काकड़ में रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक नरसिंह देवड़ा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

पुलिस को ऑटो चालक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने ठेकेदार गोपाल के खिलाफ सूदखोरी का आरोप लगाया था। ठेकेदार ऑटो चालक नरसिंह को रोजाना धमकाकर डेढ़ लाख रुपए ब्याज पर देने के बाद उससे साढे तीन लाख रुपए की मांग करता था। हर महीने 10000 रुपए महीने की किस्त बन चुका था। कई बार उसे धमकाकर पीट भी चुका था। उसी के डर से नरसिंह देवड़ा ने घर में फांसी लगा ली थी।



Source link