- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Municipal Corporation Sent Report To Gopalganj Police After Stray Cattle Roamed The Streets, Case May Be Filed Today
सागर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आवारा मवेशियों के सड़कों पर घूमने को लेकर अधिकारी अब एक्शन मोड में आ गए हैं। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया और उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे की टीम में गोपालगंज इलाके में संचालित दो डेयरी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रतिवेदन पुलिस को भेजा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया ने ने बताया कि यहां डेयरी संचालक ने अपने मवेशियों को छोड़ दिया था, जो सड़क पर घूम रहे थे। जब डेयरी संचालकों जुर्माना लगाने के लिए कहा तो उसने जुर्माना देने से इनकार कर दिया। दो डेयरी संचालक राजेश यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रतिवेदन और पंचनामा बनाकर गोपालगंज थाने को भेज दिया है।
मोती नगर चौराहे पर अतिक्रमण हटाने एवं सिंगल यूज पॉलिथीन को जब्त करने की कार्रवाई की गई। वहीं संजय ड्राइव पर अवैध रूप से लग रहे मछली मार्केट का भी हटाया गया। इसके बाद टीम ने गंदगी फैलाने को लेकर साबूलाल मार्केट में डेयरी मालिक के खिलाफ 3 हजार का जुर्माना लगाया। नगर निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ कर गौ सेवा केंद्र भेजा गया है। वहीं अवैध मांस विक्रय किए जाने पर 50 किलो मांस जब्त कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, शशांक रावत,बृजेश तिवारी सहित पुलिस बल व नगर निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
डेयरी विस्थापन – रतौना में पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत होगा आवंटन
जिला प्रशासन और नगर निगम ने शहर की डेयरियों के विस्थापन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत तहत डेयरी मालिकों को भोपाल रोड स्थित रतौना गांव में जमीन आवंटन करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि डेयरी विस्थापन के लिए रतौना में डेयरी मालिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत जगह का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।