Nails and cleaning of railway tracks start from MNREGA, now workers will not have to migrate… Work in MNREGA, Railway and Irrigation Department in the district, gets 3 crores in wages. Will distribute | नहराें व रेलवे ट्रैक की सफाई मनरेगा से शुरू, अब मजदूरों काे नहीं करना पड़ेगा पलायन…जिले में रेलवे और सिंचाई विभाग करा रही मनरेगा में काम, मजदूरी में पाैने 3 कराेड़ रु. बंटेंगे

Nails and cleaning of railway tracks start from MNREGA, now workers will not have to migrate… Work in MNREGA, Railway and Irrigation Department in the district, gets 3 crores in wages. Will distribute | नहराें व रेलवे ट्रैक की सफाई मनरेगा से शुरू, अब मजदूरों काे नहीं करना पड़ेगा पलायन…जिले में रेलवे और सिंचाई विभाग करा रही मनरेगा में काम, मजदूरी में पाैने 3 कराेड़ रु. बंटेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Harda
  • Nails And Cleaning Of Railway Tracks Start From MNREGA, Now Workers Will Not Have To Migrate… Work In MNREGA, Railway And Irrigation Department In The District, Gets 3 Crores In Wages. Will Distribute

हरदा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा। नहराें की सफाई करते हुए जाॅब कार्डधारी मजदूर।

लाॅकडाउन में मनरेगा के जॉॅब कार्डधारी लाेग काम काे तरसते रहे थे। रोजगार नहीं हाेने से लाेगाें के सामने गरीब परिवारों के सामने राेजी राेटी व त्योहारों पर रुपए न हाेने का संकट खड़ा हाे गया था। इसे देखते हुए जिले में पहली बार नहराें की सफाई, झाड़ियाें की कंटाई, नहर की पाल बनाने व सुदृढ़ीकरण आदि काम मनरेगा के जरिए कराने का निर्णय हुआ है। वहीं रेलवे ने ट्रैक की सफाई भी मनरेगा से कराने की तकनीकी मंजूरी मिली गई है। इन कामाें के एस्टीमेट, टीएस आदि हाे चुकी है। जिले में सिंचाई विभाग 96 काम शुरू कर चुका है। इन कामाें पर करीब पाैने 3 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। यह राशि जॉॅब कार्डधारकों काे मजदूरी के रुप में मिलेगी। इसका असर यह हाेगा कि यहां के लाेग अब रोजगार के लिए बाहर पलायन नहीं करेंगे।

अप्रैल में धीरे-धीरे मनरेगा के काम शुरू हुए। जिले में अभी सिंचाई विभाग के 96 काम बाद शुरू हुए हैं। इनमें नहराें की सफाई प्रमुख है। हरदा विकासखंड में 33, खिरकिया में 43 और टिमरनी में 20 काम चल रहे हैं। टिमरनी में 45 नए काम जल्द ही शुरू हाेने वाले हैं। जिपं के अनुसार 96 काम में 81228 मानव दिवस सृजित हुए। 1.55 कराेड़ का भुगतान मजदूरी के रुप में हुअा। 40 नए काम जल्द शुरू हाेने वाले हैं ,इससे अन्य जॉॅब कार्डधारकों काे काम मिलेगा।

रेलवे ट्रैक के दाेनाें ओर झाड़ियाें, नाली की सफाई व पौधरोपण करेंगे मजदूर

भाेपाल रेल मंडल में चारखेड़ा से मथेला रेलवे ट्रैक के दाेनाें ओर सफाई काम काम भी पहली बार रेलवे ने मनरेगा से कराने का निर्णय लिया है। इसी माह यह काम शुरू हुआ है। ट्रैक के आजू बाजू उगी बेकार घास, झाड़ियाें की सफाई, नाली की सफाई, पौधरोपण आदि के काम मनरेगा से हाेंगे। रेलवे सूत्राें के अनुसार इस पर करीब 30 लाख रुपए खर्च हाेंगे। इन कामाें पर विभाग काे काेई नई लागत नहीं आएगी। यह राशि मजदूरी के रुप में बंटना है।

टिमरनी की करीब 61 और 35 ग्राम पंचायतों के मजदूराें काे हाेगा फायदा

टिमरनी की करीब 61 और 35 ग्राम पंचायतों के जॉॅब कार्डधारकों काे काम मिलेगा। इंजीनियरों के अनुसार अभी तक मनरेगा में काम का मूल्यांकन लंबाई, चाैड़ाई, गहराई के नाप के आधार पर हाेता था। लेकिन नहराें व रेलवे ट्रैक की सफाई के काम में मूल्यांकन लंबाई, चाैड़ाई के अनुसार हाेगा। इसमें खंती खाेदने जैसा काेई खास काम नहीं है। काेई नया निर्माण भी नहीं हाेना है। सफाई के काम व मूल्यांकन का जिम्मा आरईएस का है।

कहां क्या हाेगा

1. हरदा सब डिविजन में 4 उप नहरें आती हैं। इनमें सामरधा, रेवापुर, साेनतलाई और माचक उप नहर शामिल हैं। इन नहराें व सब डिस्ट्रीब्यूटरी की कुल लंबाई करीब 647.17 किमी है। अभी तक नहराें की सफाई जल उपभोक्ता संस्थाओं द्वारा कराई जाती थी। इसके एवज में विभाग उन्हें राशि देता था। इस साल यह काम मनरेगा के जरिए कराया जा रहा है। विभागीय सूत्राें के अनुसार इस पर 1 कराेड़ 54 लाख 36 हजार रुपए खर्च हाेंगे। यह राशि संबंधित पंचायत क्षेत्र के जॉॅब कार्डधारी मजदूरों काे भुगतान के रुप में मिलेगी।

2. टिमरनी सब डिविजन के अंतर्गत आने वाली नहराें, उप नहराें व डिस्ट्रीब्यूटरी में उगी कंटीली झाड़ियाें की कांट-छांट, मरम्मत, पाल बांधने का काम भी मनरेगा में लिया है। इस अनुभाग में करीब 522.93 किमी लंबाई में नहर, उपनहर, माइनर आदि हैं। इनकी सफाई के लिए 1 कराेड़ 3 लाख 8 रुपए का एस्टीमेट सिंचाई विभाग ने बनाकर टीएस लेकर काम शुरू किया। विभाग के अनुसार 20 अक्टूबर तक नहराें की सफाई का काम पूरा हाे जाएगा।

टिमरनी में 40 नए काम जल्द शुरू हाेंगे

मनरेगा से नहराें की सफाई शुरू हाे गई है। इससे जॉॅब कार्डधारकों काे काम मिलने लगा है। नहर की सफाई पर खर्च हाेने वाली राशि मजदूरी के रुप में दी जाएगी। अभी तक 1.55 कराेड़ रुपए का भुगतान हुआ है। टिमरनी में 40 नए काम जल्द शुरू हाेंगे। इससे भी इन्हें काम मिलेगा। -आरके शर्मा, सीईओ, जिपं हरदा



Source link