Officials discussed with the officials of the farmers union, made aware of the problems of the farmers in the meeting | अधिकारियों ने की किसान संघ के पदािधकािरयों से चर्चा, बैठक में किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

Officials discussed with the officials of the farmers union, made aware of the problems of the farmers in the meeting | अधिकारियों ने की किसान संघ के पदािधकािरयों से चर्चा, बैठक में किसानों की समस्याओं से कराया अवगत


सिवनीमालवा16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनीमालवा। बैठक में चर्चा करते किसान संघ के पदाधिकारी

मंगलवार को जनपद पंचायत के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें अति महत्वपूर्णं 12 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा में नहर की मरम्मत के लिए 34 लाख 80 हजार की राशि से 12 अक्टूबर तक सभी माइनरों का सफाई कार्य पूरा किया जाए, 15 अक्टूबर से नहर चालू करने, सभी नहरों में फूल गेज के साथ पानी उपलब्ध कराकर टेल क्षेत्र में सिंचाई पानी पहुंचाने पर चर्चा की गई।

किसान संघ के पदाधिकारियों अधिकारियों से मांग की है कि हड़ताल पर गए मंडी कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और उनका वेतन काटा जाए। इस बैठक में एसडीएम डीएन सिंह, तवा नहर विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग, मंडी विभाग, बैक आधिकारियों के साथ संतोष पटवारे, सूरज बली जाट, देवेंद्र पटेल, जगदीश पाटिल, ओम प्रकाश उपाध्याय, गुलाब सिंह लौवंशी, मंगल सिंह राजपूत, शंकर सिंह पटेल, रामेश्वर जाट, पन्ना लाल गौर, संजय लौवंशी, अशोक रघुवंशी, नितेश भारद्वाज मीडिया प्रभारी, शरद यादव, नितेश मंडलोई, आदि किसान उपस्थित रहे।



Source link