On the first day, 18 coaches of Mhow-Indore-Bhopal special train ran with 29 passengers, 7 passengers boarded Mhow | पहले दिन 18 कोच की महू-इंदौर-भोपाल स्पेशल ट्रेन 29 यात्रियों को लेकर दौड़ी, महू से सवार हुए थे 7 यात्री

On the first day, 18 coaches of Mhow-Indore-Bhopal special train ran with 29 passengers, 7 passengers boarded Mhow | पहले दिन 18 कोच की महू-इंदौर-भोपाल स्पेशल ट्रेन 29 यात्रियों को लेकर दौड़ी, महू से सवार हुए थे 7 यात्री


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • On The First Day, 18 Coaches Of Mhow Indore Bhopal Special Train Ran With 29 Passengers, 7 Passengers Boarded Mhow

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रेन देवास, मक्सी, शुजालपुर, बैरागढ़ में भी रुकेगी।

  • इस ट्रेन के चलने से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी मिलने से यात्रियों को सुविधा होगी

महू-इंदौर-भोपाल के बीच इंटरसिटी ट्रेन बुधवार से शुरू हो गई। 18 कोच की इस ट्रेन से महज 29 यात्री रवाना हुए। इस ट्रेन से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी मिलने से यात्रियों को सुविधा होगी। वहीं, महू आने-जाने वालों को भी फायदा होगा। यह ट्रेन लॉकडाउन के समय से बंद थी। अब नियमित चलेगी।

रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार ट्रेन का पहला दिन था, इसलिए यात्रियों की संख्या कम थी। जल्द ही यह संख्या बढ़ेगी। इससे पहले इंदौर-दिल्ली, इंदौर-हावड़ा, इंदौर-जबलपुर के साथ ही ग्वालियर-इंदौर-रतलाम और भिंड-इंदौर-रतलाम ट्रेनें रेलवे शुरू कर चुका है। इंटरसिटी ट्रेन में एक एसी चेयर कार, तीन जनरल कोच सहित 18 कोच रहेंगे।

ये रहेगा महू-इंदौर-भोपाल ट्रेन का शेड्यूल

  • महू से प्रतिदिन सुबह 06.15 बजे चलेगी। 6.40 बजे इंदौर आएगी और भोपाल सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी।
  • भोपाल से शाम 5.10 बजे चलेगी। इंदौर रात 9.35 बजे आएगी और महू रात 10.10 बजे पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, मक्सी, शुजालपुर, बैरागढ़ में भी रुकेगी।



Source link