आगर मालवा.मध्य प्रदेश (MP) का आगर मालवा(Agar malwa) इन दिनों नेताओं की आवाजाही देख रहा है. ये नेता जनता की खैरियत पूछने नहीं आ रहे बल्कि अपने दुश्मन पर विजय और उप चुनाव में जीत के लिए तंत्र-मंत्र करने आ रहे हैं. नेता यहां नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं जो तंत्र साधना के लिए मशहूर है.
Source link
PHOTOS : विरोधी पर 'विजय' पाने तंत्र साधना के इस मंदिर में पहुंच रहे हैं नेता
