PHOTOS : विरोधी पर 'विजय' पाने तंत्र साधना के इस मंदिर में पहुंच रहे हैं नेता

PHOTOS : विरोधी पर 'विजय' पाने तंत्र साधना के इस मंदिर में पहुंच रहे हैं नेता



आगर मालवा.मध्य प्रदेश (MP) का आगर मालवा(Agar malwa) इन दिनों नेताओं की आवाजाही देख रहा है. ये नेता जनता की खैरियत पूछने नहीं आ रहे बल्कि अपने दुश्मन पर विजय और उप चुनाव में जीत के लिए तंत्र-मंत्र करने आ रहे हैं. नेता यहां नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं जो तंत्र साधना के लिए मशहूर है.



Source link