नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स (RR) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद भी राजस्थान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज को स्लो ओवर रेट के लिए भारत जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 MI vs RR: सूर्यकुमार यादव ने बताया अपनी कामयाबी पारी का राज
राजस्थान की टीम अपने 20 ओवर का कोटा निर्धारित वक्त में पूरा नहीं कर पाई थी जिसकी वजह से स्टीव स्मिथ को अब 12 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. आईपीएल द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ‘चूंकि इस सीजन में ये राजस्थान फ्रेंचाइजी की पहली गलती है. इसलिए आईपीएल के नियमों के मुताबिक मिनिमम ओवर रेट का जुर्माना लगेगा’
Rajasthan Royals Captain Steven Smith fined Rs 12 lakhs after the team maintained a slow over-rate during their #IPL2020 match against Mumbai Indians in Abu Dhabi yesterday: Indian Premier League (IPL)
— ANI (@ANI) October 7, 2020
राजस्थान रॉयल्स टीम को रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने 57 रनों से मात दी, मैच के बाद स्मिथ ने कहा, ‘शुरुआत में जल्दी विकेट गंवाने से हमें घाटा हुआ. पिछले 3 मैचों में हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. शुरुआत में बटलर और आखिरी में जोफ्रा आर्चर के अलावा हमें काफी काम करना है.’
स्मिथ ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर कहा, ‘वह 10 अक्टूबर तक नहीं होंगे. ये ज्यादा दूर नहीं है. वो आएं उससे पहले हमें उम्मीद है कि हम कुछ मैच जीतें और लय हासिल कर लें. मुझे नहीं लगता कि हमें घबराने की जरूरत है. ये सिर्फ अपनी रणनीति को लागू करने की बात है.’
(इनपुट-एएनआई)