Antisocial elements beat up priest | पुजारी से असामाजिक तत्वों ने की मारपीट

Antisocial elements beat up priest | पुजारी से असामाजिक तत्वों ने की मारपीट


पृथ्वीपुर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बछौड़ा में हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी के साथ आसमाजिक तत्वों ने मारपीट कर दी है। मंदिर के पुजारी कौशल किशोरदास महाराज ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि वह मंदिर पर पूजा अर्चना का कार्य कर रहे थे। शाम 6 बजे के बाद वहां पर एक बाइक से दो व्यक्ति आए और उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इनके द्वारा तीन हजार 8 सौ रुपए उनके थैले में से निकालकर ले गए। पुजारी ने पुलिस से मामले जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



Source link