3 factories for making carts raided, 9 cuts and confiscation materials seized, 10 crooks caught | कट्‌टा बनाने की 3 फैक्ट्रियों पर छापा, 9 कट्‌टे और बनाने की सामग्री जब्त, 10 बदमाश पकड़े

3 factories for making carts raided, 9 cuts and confiscation materials seized, 10 crooks caught | कट्‌टा बनाने की 3 फैक्ट्रियों पर छापा, 9 कट्‌टे और बनाने की सामग्री जब्त, 10 बदमाश पकड़े


छतरपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 3 अलग स्थानों पर कार्रवाई, उप्र सप्लाई करते थे अवैध हथियार

नौगांव थाना क्षेत्र की लुगासी चौकी में एक और प्रकाश बम्हौरी थाना क्षेत्र में संचालित दो अवैध कट्‌टा फैक्ट्री को पुलिस ने कार्रवाई कर पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने चार देशी कट्टे 315 बोर, 12 बोर के चार कट्टे सहित 9 अवैध कट्टे बरामद किए। साथ ही 4 जिंदा कारतूस और औजार बनाने की सामग्री जब्त की है। वहीं 3 फैक्ट्री संचालक सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश जिले में अवैध हथियारों को बेचने के साथ उप्र में करते थे सप्लाई। पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि 7 अक्टूबर को ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव में एक मंदिर के पास से 20 वर्षीय बदमाश सिक्सर उर्फ विक्रम पिता सुरेंद्र परमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इसी बदमाश के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का अवैध कट्‌टा और जिंदा कारतूस जब्त किया। थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने पकड़े गए इस बदमाश सिक्सर से पूछताछ की तो उसने यह अवैध कट्टा लुगासी क्षेत्र के नरेश विश्वकर्मा से खरीदना बताया। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी ने एसपी सचिन शर्मा को दी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले से जुड़े अन्य सुराग जुटाने के लिए तीन टीमों का गठन किया। इन टीमों ने लुगासी क्षेत्र के नरेश विश्वकर्मा की अवैध कट्‌टा फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां पर पुलिस को भारी मात्रा में असलहा और औजार बरामद हुए।

एक टीम ने प्रकाश बम्हौरी थाना क्षेत्र के मुड़हरा गांव में अजय तिवारी द्वारा संचालित अवैध कट्टा फैक्ट्री पर छापा मारा। इसके साथ ही इसी थाना क्षेत्र के चंदवारी हार में संचालित कौशल विश्वकर्मा की फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने इन अवैध कट्टा फैक्ट्रियों से 4 देशी कट्टे, 315 बोर का एक कट्टा, 12 बोर के चार कट्टे, 4 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में औजार बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में जुड़े 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

3 अवैध कट्टा फैक्ट्री संचालक सहित 10 लाेग गिरफ्तार

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कट्‌टा लेकर घूमने वाले नारायणपुरा रोड के सिक्सर उर्फ विक्रम परमार, लुगासी के कट‌्टा फैक्ट्री संचालक नरेश पिता ग्यासीलाल विश्वकर्मा, मुड़हारा गांव के अजय पिता शिवप्रताप तिवारी और मुड़हरा गांव के ही कौशल किशोर विश्वकर्मा, लुगासी के पवन पिता पहलवान यादव, सरानी वार्ड के उत्तम पिता तुलाराम यादव, मोरवा गांव के ब्रजगोपाल पिता परशुराम अहिरवार, सरदारपुर गांव के पंकज पिता ओमप्रकाश यादव, झींझन गांव के सुम्मेर सिंह पिता रूप सिंह यादव, सुरेश पिता नाथूराम यादव को गिरफ्तार किया है।

जिले के साथ ही उत्तर प्रदेश में होती है सप्लाई

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि यह तीनों अवैध कट्‌टा फैक्ट्री संचालक अपने साथियों के साथ मिलकर जिले भर में अवैध कट्टा और कारतूस सप्लाई करते थे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गांव में इन अवैध हथियारों की सप्लाई होती है। पुलिस ने अभी तीन अवैध कट्टा बनाने वालों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

एसपी ने टीम बनाकर की कार्रवाई

इन तीन अवैध फैक्ट्रियों को पकड़ने के लिए एसपी ने एक विशेष टीम गठित की। इस टीम में सीएसपी उमेश शुक्ला, प्रशिक्षु डीएसपी राजेश्वरी कौरव, नौगांव टीआई केके खनेजा, कोतवाली टीआई अरविंद दांगी, ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहाेत्री, प्रकाश बम्हौरी थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे, गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी ब्रजेंद्र चाचौदिया, बमीठा थाना प्रभारी हेमंत नायक, लुगासी चौकी प्रभारी डीडी शाक्य, प्रदीप शर्मा, अंजना त्रिवेदी, गिरजेश राजा सहित अन्य आरक्षकों की अहम भूमिका रही।



Source link