During the treatment of the child in charge of the Semri health center in-charge, the child was murdered, the commotion … The family members of the carelessness, protested by keeping the dead body. | सेमरी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के घर पर इलाज के दाैरान बच्चे की माैत, हंगामा…परिजनाें ने लगाया लापरवाही का आराेप, शव रखकर किया प्रदर्शन

During the treatment of the child in charge of the Semri health center in-charge, the child was murdered, the commotion … The family members of the carelessness, protested by keeping the dead body. | सेमरी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के घर पर इलाज के दाैरान बच्चे की माैत, हंगामा…परिजनाें ने लगाया लापरवाही का आराेप, शव रखकर किया प्रदर्शन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • During The Treatment Of The Child In Charge Of The Semri Health Center In charge, The Child Was Murdered, The Commotion … The Family Members Of The Carelessness, Protested By Keeping The Dead Body.

सेमरीहरचंद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परिजनों की गोद में बच्चा।

सेमरी हरचंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ. शैलेंद्र सिंह साेनकिया की क्लीनिक में इलाज के दाैरान एक 5 महीने के बच्चे की माैत हाे गई। परिजनाें ने बच्चे का शव लेकर अस्पताल गेट पर रखकर डाॅक्टर पर कार्रवाई की मांग की। बच्चे के पिता रामस्वरूप अहिरवार ने बताया डॉक्टर द्वारा जो इंजेक्शन लिखा गया था उसकी पर्ची ही कंपाउंडर ने लेकर रख ली है मांगने पर वापस नहीं दी। घटना की सूचना लगते ही माैके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायमी कर शव काे साेहागपुर पीएम के लिए भेज दिया है।

सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए साेहागपुर भेजा गया है। क्लीनिक संचालक डॉ. शैलेंद्र सोनकिया ने बताया कि बच्चे का इलाज किया जा रहा था। इसमें हमारे द्वारा कोई लापरवाही नहीं हुई बच्चे के सिर में हुए जख्म की सफाई कर इलाज किया जाता था।

दर्दनाक: फर्श पर गिर गया था बच्चा, सिर में आई थी चाेट

गुरुवार दाेपहर 2.30 बजे बाबई के चाैराहेट गांव निवासी रामस्वरूप अहिरवार के बेटे की माैत हाे गई। बच्चा 7 दिन पहले घर में फर्श पर गिर गया था। उसके सिर में चाेट आई थी। बच्चे का इलाज 7 दिनाें से डाॅ. शैलेंद्र सिंह साेनकिया की निजी क्लीनिक में चल रहा था।



Source link