Land vacated for multilevel parking, Municipal Corporation took action in four hours and broke 4 houses | मल्टीलेवल पार्किंग के लिए जमीन खाली कराई, अधिगृहीत जमीन पर नगर निगम ने चार घंटे में कार्रवाई कर 4 मकान तोड़े

Land vacated for multilevel parking, Municipal Corporation took action in four hours and broke 4 houses | मल्टीलेवल पार्किंग के लिए जमीन खाली कराई, अधिगृहीत जमीन पर नगर निगम ने चार घंटे में कार्रवाई कर 4 मकान तोड़े


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Land Vacated For Multilevel Parking, Municipal Corporation Took Action In Four Hours And Broke 4 Houses

उज्जैन15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन महाकाल वन प्रोजेक्ट्स में बनाई जाने वाली मल्टीलेवल पार्किंग के लिए अिधगृहीत जमीन पर से गुरुवार को नगर निगम ने चार मकान ढहा दिए। यह जमीन महाकाल समिति ने अधिग्रहीत की थी। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने महाकाल मंदिर क्षेत्र को पर्यटन के नजरिये से विकसित करने के क्रम के पहले चरण में महाकाल-रुद्रसागर प्रोजेक्ट लागू किया है। करीब 96 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में त्रिवेणी संग्रहालय के सामने 4.5 हैक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई है। यहां मल्टीलेवल पार्किंग के साथ अन्य योजनाएं भी लागू होगी।

मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण का टेंडर बारिश के पूर्व ही हो चुका था। अब निर्माण चालू करने के लिए जमीन को खाली कराया है। निगम अमले ने जेसीबी और पोकलेन से यहां चार मकान गिराए। इस क्षेत्र में त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण भी होना है। इस रोड पर भी सात मकानों के अतिक्रमण हटाए जाएंगे।



Source link