Road-digging pipeline for tap-water scheme, people getting injured due to non-filling | नल-जल योजना के लिए रोड खोदकर डाली पाइप लाइन, भराव नहीं होने से गिरकर घायल हो रहे लोग

Road-digging pipeline for tap-water scheme, people getting injured due to non-filling | नल-जल योजना के लिए रोड खोदकर डाली पाइप लाइन, भराव नहीं होने से गिरकर घायल हो रहे लोग


पृथ्वीपुर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाइक सहित गिरे व्यक्ति को उठाते स्थानीय लोग

जनपद अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायतों सहित कई स्थानों पर नल-जल योजना के लिए सीसी सड़क खोदकर पाइप लाइन डाली गई, लेकिन मरम्मत करके भराव नहीं किया गया। जिससे आए दिन ग्रामीण मिट्‌टी में गिरकर घायल हो रहे है। ग्राम चंद्रपुरा, ढिल्ला, भेलसा एवं नगर के जेर ग्राम के आदिवासी बस्ती में पाइप लाइन विस्तार का कार्य किया जा रहा है। पाइप लाइन विस्तार के कार्य के लिए ग्रामों में सीसी सड़क को खोदकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया, लेकिन सड़क में पाइप लाइन बिछाकर छोड़ दी गई। खोदी गई सड़क का भराव तक नहीं किया गया।

जिससे आम राहगीरों को यहां से निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निकलने के दौरान कई लोग गिरकर घायल हो रहे है। गौरीशंकर कुशवाहा, रहीश यादव, कमलेश झा का कहना है कि ऐसे ही गांव की सड़क को खाेदकर छोड़ दिया गया। न ठेकेदार न प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान दे रहे है।



Source link