Customer Satisfaction Survey, Bhopal’s number 5 in 17 airports with 15 lakh passengers per year, last time in 48 airports was 17th | कस्टमर सैटिस्फेक्शन सर्वे, 15 लाख यात्री प्रति वर्ष वाले 17 एयरपोर्ट में भोपाल का 5वां नंबर, पिछली बार 48 एयरपोर्ट में था 17वां स्थान

Customer Satisfaction Survey, Bhopal’s number 5 in 17 airports with 15 lakh passengers per year, last time in 48 airports was 17th | कस्टमर सैटिस्फेक्शन सर्वे, 15 लाख यात्री प्रति वर्ष वाले 17 एयरपोर्ट में भोपाल का 5वां नंबर, पिछली बार 48 एयरपोर्ट में था 17वां स्थान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Customer Satisfaction Survey, Bhopal’s Number 5 In 17 Airports With 15 Lakh Passengers Per Year, Last Time In 48 Airports Was 17th

भोपाल9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

  • पिछले राउंड का में वड़ोदरा पहले, उदयपुर दूसरे, गया तीसरे, मदुरै चौथे, देहरादून पांचवें, जम्मू छठवें और औरंगाबाद सातवें स्थान पर आया था
  • सर्वे में रांची एयरपोर्ट 4.79 नंबर लेकर अव्वल रहा है। पिछले राउंड में रांची सर्वे में ही शामिल नहीं था

राजा भोज एयरपोर्ट को जनवरी से जून 2020 के बीच हुए कस्टमर सैटिस्फेक्शन सर्वे में 5वां स्थान मिला है, जबकि पिछली बार इसी अवधि में हुए सर्वे में यह 17वें स्थान पर आया था। हालांकि इस बार भोपाल सहित 15 लाख से कम प्रतिवर्ष यात्री संख्या वाले 17 एयरपोर्ट इस सर्वे में शामिल थे।

पिछली बार ऐसे ही 48 एयरपोर्ट के बीच सर्वे किया गया था, लेकिन इस बार कुल 17 एयरपोर्ट पर ही कस्टमर सर्वे किए जाने की बात अधिकारियों ने कही है। मामले में राजा भोज एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम का कहना है कि यात्री सुविधाओं में लगातार सुधार किया गया है। इसी का नतीजा है कि रैंक में सुधार हुआ है।

जनवरी से जून 2020 तक की रिपोर्ट

हर 6 माह में सर्वे
यात्रियों को एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानने के लिए हर 6 महीने में सर्वे किया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार सर्वे किस तरह हुआ, इसकी जानकारी लेंगे।

चौथे पर अगरतला
सर्वे में रांची एयरपोर्ट 4.79 नंबर लेकर अव्वल रहा है। पिछले राउंड में रांची सर्वे में ही शामिल नहीं था। रांची के बाद गया, सूरत, अगरतला का नंबर है, फिर पांचवें नंबर पर भोपाल है।

वड़ोदरा था पिछली बार अव्वल

यदि पिछले राउंड का रिजल्ट देखें तो वड़ोदरा पहले, उदयपुर दूसरे, गया तीसरे, मदुरै चौथे, देहरादून पांचवें, जम्मू छठवें और औरंगाबाद सातवें स्थान पर आया था। जबकि इसी लिस्ट में खजुराहो 14वें और भोपाल 17वें नंबर पर आया था।



Source link