होशंगाबाद14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय महिला आयोग तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त रूप से शनिवार काे मिसराेद में शिविर का आयाेजन किया गया। इसमें महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में बताया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की रिसोर्स पर्सन एडवोकेट विजया कदम ने महिलाओं को मौलिक अधिकार, श्रमिक विधि, भरण पोषण, घरेलू हिंसा से संरक्षण, बालकों के लैंगिक दुर्व्यवहार से संरक्षण, हिंदू विवाह अधिनियम, सिविल विधि आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी सनातन सेन द्वारा निशुल्क विधिक सहायता, अपराध पीड़ित प्रतिकार योजना, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सरोज कमलपुरिया, टीकाराम गौर, मोनिका गौर आदि मौजूद थे।