मुरैना17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेडिकल दुकानाें के आगे इस तरह खड़ी हाेती हैं बाइक।
- ननि से लेकर ट्रैफिक पुलिस नहीं हटा रही वाहन
एमएस रोड स्थित बैंक, निजी नर्सिंग होम, जिला अस्पताल, मेडिकल स्टोर के सामने सड़क पर बाइकें खड़ी होने से शहर की ट्रेफिक व्यवस्था फेल हो रही है। बावजूद इसके नगर निगम से लेकिन ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। जबकि सड़क पर वाहन खड़े होने से आमजन का आवागमन प्रभावित हो रहा है, वहीं हादसे की आशंका बनी हुई है।
यहां बता दें कि शहर की एमएस रोड पर एक दर्जन से अधिक बैंक संचालित हैं। बैंक प्रबंधन द्वारा पार्किंग का इंतजाम नहीं करने से लेेन-देन करने आ रहे लोगों को अपने वाहन सड़क पर खड़ा करना पड़ रहा है। जबकि इस संबंध में तत्कालीन कलेक्टर प्रियंका दास बैंक प्रबंधन को नोटिस जारी कर चुकी हैं। बावजूद इसके बैंकों ने पार्किंग का इंतजाम नहीं किया है। इसी तरह जिला अस्पताल एवं आसपास मेडिकल स्टोर के सामने मेन सड़क पर दिनभर बाइकों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे शहर की ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। शहर के अधिकांश निजी नर्सिंग होम के समाने भी पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोगों को सड़क किनारे बाइकें खड़ी करनी पड़ रही हैं। जिनमें गणेशी हॉस्पीटल, बीएल मेडिकल सेंटर, बांदिल हॉस्पीटल के सामने दिनभर बाइकों का जमावड़ा लगने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
बावजूद इसके नगर निगम का मदाखलत दस्ता सहित ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई के नाम पर मौन साधे हुए है। इस संबंध में ट्रैफिक प्रभारी आरके अहिरवार ने बताया कि हमारे स्तर पर माइक से एनाउंस कराकर नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले लोगों को न केवल समझाइश दी जा रही है, बल्कि चालन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। नगर निगम के स्तर पर भी इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई होना चाहिए, लेकिन जिम्मेदार अफसर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के प्रति गंभीर नहीं है।