शिवपुरी22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झांसी तिराहा क्षेत्र में छोड़ा गया सड़क का निर्माण कार्य।
- अप्रैल-मई 2019 में सड़क का काम शुरू हुआ था, समय सीमा में नहीं बन पाई रोड
शहर में दो फोरलेन सड़क स्वीकृत हैं जिसमें झांसी तिराहा से हवाई पट्टी तक 2.4 किमी शामिल है। यह सड़क ने पिछले साल खुदाई कराकर काम की शुरूआत की। लेकिन कुछ हिस्से में बेस का काम कराकर काम छोड़ दिया। शासन से बजट जारी नहीं होने से बिल भुगतान रुका तो ठेकेदार ने काम ही बंद कर दिया। आज की तारीख में काम बंद है और लोग सड़क पर उड़ रही धूल से परेशान हैं।
झांसी तिराहे से हवाई पट्टी तक ग्वालियर के ठेकेदार ने करीब 2.4 किमी की फोरलेन सड़क का काम 2019 की गर्मियों में प्रारंभ किया था। करीब 6.55 करोड़ लागत की इस सड़क का काम ठेकेदार मौजूदा समय में पूरा नहीं हो पाया है। सड़क निर्माण की समय सीमा निकल चुकी है। सड़क कब तक बन पाएगी, इसे लेकर कोई भी बात करने को तैयार नहीं है। वहीं सड़क निर्माण के दौरान गोविंद नगर के सामने मुरम खोदकर निकाल दी। मुरम कहां खपा दी कोई बताने के लिए तैयार नहीं है।