Hundreds gathered in rally of Karni Sena from Indore, one hour in the evening | करणी सेना की इंदौर से निकली रैली, सांवेर में एक घंटे सभा की; सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे

Hundreds gathered in rally of Karni Sena from Indore, one hour in the evening | करणी सेना की इंदौर से निकली रैली, सांवेर में एक घंटे सभा की; सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे


इंदौरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

रैली

  • रैली, सभा से शुरू हुआ था सांवेर में कोरोना संक्रमण, अब रोज दो केस आ रहे

कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंस के बैगर करणी सेना ने रविवार को रैली निकाली। आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर इंदौर से सांवेर तक रैली निकाली। सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे। सांवेर पहुंचकर एक घंटे सभा की गई। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना इंदौर के जिला अध्यक्ष ऋषिराज सिंह सिसौदिया ने बताया सभी 28 सीटों पर, जहां उपचुनाव हो रहे हैं, वहां यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।

रैली, सभा से शुरू हुआ था सांवेर में संक्रमण, अब रोज दो केस आ रहे
सांवेर विधानसभा के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। यहां रोजाना औसतन दो पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 9 अक्टूबर के बाद से पॉजिटिव और संदिग्ध आने वाले मरीजों की सूची तैयार की जा रही है। उधर, रविवार को 10 नए क्षेत्रों में मरीज मिले हैं। ग्राम बेगंदा, दीप पैलेस कॉलोनी, पिनेकल ड्रीम्स निपानिया, ग्राम गंगाजल खेड़ी, ग्राम कैमिलावाड़ा, प्यारीबाई मेमोरियल हॉस्पिटल, एमिनेंट हॉस्पिटल, शिव गौरी नगर और मालती नगर नए संक्रमित क्षेत्र के रूप में चिह्नित किए।



Source link