भिंड15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेधावी छात्र काे सम्मािनत करते विधायक संजीव सिंह कुशवाह।
- कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ने किया मेधावी बच्चों का सम्मान
प्रतिभाशाली छात्रों से घर-परिवार और समाज का नाम रोशन होता है। बच्चे की तरक्की में ही अभिभावकों की खुशी निहित रहती है। विकास का यह क्रम चलता रहे इसके लिए नितांत आवश्यक है कि बच्चों को प्रोत्साहन मिलता रहे। यह बात भिण्ड विधायक संजीव सिंह संजू ने योगाश्रम भिण्ड में कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए कही।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रमेश दुबे ने कहा कि भिंड का विकास करना सभी का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। जब प्रतिभाएं आगे बढ़ती हैं तो उनमें निश्चित रूप से अपने क्षेत्र के विकास की ललक होती है। कार्यक्रम में विद्यावती कॉलेज के संचालक अमित दुबे, महासभा के मुख्य ट्रस्टी ओमप्रकाश शुक्ला, सहायक ट्रस्टी सत्यदेव पाण्डे भी मंचासीन रहे। संचालन श्रवण पाठक ने किया। समारोह के प्रारम्भ में डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, जयप्रकाश पाण्डे रौन व प्रदीप वाजपेयी (युवराज) ने काव्यपाठ किया। समारोह में एक सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक उदय शंकर मिश्रा, एमजीडी कॉलेज के संचालक संदीप मिश्रा, डॉ. साकार तिवारी, भारत विकास परिषद के डॉ. धीरज शुक्ला, आनंद शुक्ला आदि उपस्थित थे।
योगाश्रम में ओपन जिम और सामुदायिक भवन के लिए सहयोग का आश्वासन: कार्यक्रम में आयोजकों की ओर पहली मांग योगाश्रम में ओपन जिम शुरू कराने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की गई। इसके लिए विधायक द्वारा अपने उदबोधन में स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सहयोग का आश्वासन दिया गया। इन घोषणाओं का कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।