‘Jabalpur will win, Corona will lose’ campaign will make people aware | ‘जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा’ अभियान से जनता होगी जागरूक

‘Jabalpur will win, Corona will lose’ campaign will make people aware | ‘जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा’ अभियान से जनता होगी जागरूक


जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड-19 की रोकथाम के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मिशन मास्क-जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा जन जागरण अभियान चलाया जायेगा। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास विभाग की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका व स्वयंसेवी सामाजिक संगठन के सदस्यों का संयुक्त दल गठित कर जबलपुर के समस्त ग्रामों एवं बस्तियों में घर-घर जाकर जबलपुर के नागरिकों से मास्क लगाने का आग्रह करेंगे। इस दौरान वे मास्क वितरण करेंगे और मास्क लगाकर ही संवाद करेंगे।

निगम कर्मियों ने बाँटे मास्क

समाचार संवाददाता, जबलपुर। रविवार को अवकाश के दिन नगर निगम कर्मी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। अभी तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने वाले कर्मचारी सड़कों पर उतरकर लोगों को समझाइश देते नजर आए। फिलहाल मास्क ही वैक्सीन का स्लोगन लेकर निगम कर्मियों ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रति न सिर्फ जागरूक किया, बल्कि उन्हें मास्क भी दिए।

निगम प्रशासक बी चंद्रशेखर, आयुक्त अनूप सिंह ने रविवार को अपने कर्मचारियों को चालानी कार्रवाई न करतेे हुए लोगों को समझाइश देने के काम में लगाया। सभी 16 संभागीय कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की महत्ता बतातेे हुए उसका वितरण किया।



Source link