IPL 2020 Live Score, SRH vs CSK | Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings IPL 2020 Live Score and Update | सनराइजर्स से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी सुपर किंग्स; IPL में बने रहने के लिए दोनों के लिए जीत जरूरी

IPL 2020 Live Score, SRH vs CSK | Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings IPL 2020 Live Score and Update | सनराइजर्स से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी सुपर किंग्स; IPL में बने रहने के लिए दोनों के लिए जीत जरूरी


दुबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल सीजन-13 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हराया था।

आईपीएल के 13वें सीजन का 29वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच दुबई में थोड़ी देर में खेला जाएगा। चेन्नई के पास हैदराबाद से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने का मौका है। साथ ही प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।

चेन्नई ने अब तक 7 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं। टीम 4 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर है। यदि चेन्नई यह मैच भी हारती है, तो फिर उसके लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। वहीं, हैदराबाद 7 में से 3 मैच जीतकर 5वें नंबर पर है। टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के सामने भी यही चुनौती है।

चेन्नई के लिए डु प्लेसिस ने बनाए सबसे ज्यादा रन
चेन्नई की बल्लेबाजी की बात करें, तो फाफ डु प्लेसिस ही फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने सीजन में खेले 7 मैचों में 307 रन बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 87 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा शेन वॉटसन ने अब तक लीग में 199 रन बनाए हैं।

चेन्नई में शार्दुल और करन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाजी में सैम करन और शार्दूल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की है। करन ने सीजन में 7 मैच में 8 विकेट लिए हैं। वहीं शार्दूल ने 4 मैचों में 7 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने 7 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

हैदराबाद के लिए वॉर्नर-बेयरस्टो टॉप स्कोरर
हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टॉप स्कोरर रहे हैं। वॉर्नर ने 7 मैचों में 2 फिफ्टी के साथ 275 रन और बेयरस्टो ने 7 मैचों में 3 फिफ्टी के साथ 257 रन बनाए हैं। इसके अलावा मनीष पांडे ने भी लीग में अब तक 202 रन बनाए हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में रविंद्र जडेजा का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

चेन्नई ने 3 और हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। दूसरी ओर हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट हैदराबाद से ज्यादा
चेन्नई ने लीग में अब तक 172 मैच खेले, जिसमें 102 जीते और 67 हारे हैं। 1 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सनराइजर्स ने अब तक 115 में से 61 मैच जीते और 54 हारे हैं। इस तरह लीग में सुपरकिंग्स की जीत सक्सेस रेट 59.94% और हैदराबाद का 53.04% रहा।



Source link