Truck on Salapura Canal bridge deteriorated, vehicles stuck in jam for an hour | सलापुरा नहर की पुलिया पर ट्रक खराब, एक घंटे जाम में फंसे रहे वाहन

Truck on Salapura Canal bridge deteriorated, vehicles stuck in jam for an hour | सलापुरा नहर की पुलिया पर ट्रक खराब, एक घंटे जाम में फंसे रहे वाहन


श्योपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलापुरा स्थित चंबल नहर की पुलिया पर शहर की ओर आ रहा एक ट्रक अचानक खराब हो गया। इस वजह से सोमवार की सुबह करीब 11 बजे हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया। जाम में सड़क के दोनों ओर दो पहिया और चार पहिया वाहन सहित कई सवाई माधौपुर की ओर जाने वाली कई बसें तक फंसी रहीं।

सूचना पाकर करीब आधे घंटे बाद मौके पर यातायात पुलिस पहुंचीं और वाहनों को निकालने की कवायद शुरू की। करीब एक किमी लंबे जाम में सड़क के दोनों ओर फंसे लोग तेज धूप से परेशान होते नजर आए।



Source link