Two children die of typhoid in five days, many children still sick | पांच दिन में टाइफाइड से दो बच्चों की मौत, कई बच्चे अब भी बीमार

Two children die of typhoid in five days, many children still sick | पांच दिन में टाइफाइड से दो बच्चों की मौत, कई बच्चे अब भी बीमार


कराहल8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीएमओ बोले- बीमार बच्चों के लिए लगाया जाएगा स्वास्थ्य शिविर

आदिवासी विकासखंड के बिलेंडी गांव में पांच दिनों के अंदर टाइफाइड से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक बच्चे गांव में अब भी बीमार हैं, लेकिन बच्चों के इलाज के लिए गांव में अबतक स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज के लिए नहीं पहुंची है। वहीं बीएमओ डॉ; राजेंद्र वर्मा ने गांव के अंदर बच्चों के इलाज के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, बिलेंडी गांव निवासी संदीप (5) पुत्र श्यामा आदिवासी और जसरत (5) पुत्र सीताराम आदिवासी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए गांव के झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन दोनों ही बच्चों के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। बीमारी की हालत में संदीप ने बीते गुरुवार को दम तोड़ दिया। जबकि शनिवार को जसरत की भी मौत हो गई। बीएमओ डॉ. राजेंद्र वर्मा के मुताबिक दोनों ही बच्चों को टाइफाइड हुआ था। वहीं गांव में अब मुस्कान पुत्री सीताराम आदिवासी, रेशमा पुत्री श्यामा आदिवासी सहित करीब 10 से अधिक बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं। बीएमओ ने कहा कि बच्चों के इलाज के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा।

स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे
बिलेंडी गांव में दो बच्चों की मौत टाइफाइड की वजह से हुई है। इसके अलावा एक अन्य बालिका भी गांव में बीमार मिली थी जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बीमार बच्चों के इलाज के लिए गांव में कैंप लगाएंगे।
राजेंद्र वर्मा, बीएमओ, कराहल



Source link