पिछोर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कस्बे के वार्ड क्रमांक 8 और 11 रावतपुर में स्वच्छता अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई गई। इस दौरान मुख्य नगर परिषद अधिकारी महेंद्र यादव द्वारा वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग अलग रखने और कचरा कचरे दान में डाले जाने की समझाइश दी गई।
साथ ही स्वच्छता निरीक्षक मुकेश अरन, सफाई दरोगा बलराम वाल्मीकि, मनोज शर्मा, हरि सिंह कुशवाह द्वारा वार्डों का निरीक्षण किया गया एवं निर्देश दिए की वार्ड में नियमित साफ-सफाई कराई जाए। सुबह के समय चलाए गए सफाई अभियान में वार्डों में झाड़ू लगवाई साथ ही खाली प्लॉट से कचरा हटाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कचरा खुले में न फैंक कर डस्टबिन में ही डालने और कचरा वाहन आने पर उसमें डालने कहा गया। इस दौरान कई नगर पालिका के लोगों के साथ आमजन भी मौजूद थे।