Deepdan was done at Navchandi Mata temple with special resolution | विशेष संकल्प के साथ नवचंडी माता मंदिर में किया दीपदान

Deepdan was done at Navchandi Mata temple with special resolution | विशेष संकल्प के साथ नवचंडी माता मंदिर में किया दीपदान


खंडवा20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुरुषोत्तम मास में विशेष संकल्प के साथ वूमंस पावर ग्रुप ने नवचंडी माता मंदिर में 108 दीपदान कर भगवान शिव का पूजन किया। कार्यक्रम में नवचंडी महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा। प्रियंका कुंदन मालवीया, स्नेहा कश्यप, डिंपल भद्रावले, योगेश्वरी पटेल, माया काकाणी, मंजू यादव अन्नपूर्णा तंवर व ज्योति दुबे उपस्थित थे। नवचंडी महिला मंडल से मीना वर्मा और सदस्यों ने विशेष सहयाेग किया।



Source link