श्याेपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- नशा त्यागने के संकल्प के साथ नशा मुक्ति योग शिविर का समापन
क्षेत्रीय विधायक बाबू जंडेल सिंह मीणा ने कहा कि युवा पीढ़ी का जीवन बर्बाद करने का कारण बना जिले में बढ़ता नशे का अवैध काराेबार अब बर्दाश्त के बाहर हाे गया है। मैंने नशे के काराेबार पर प्रभावी अंकुश लगाने का प्रण लिया है। यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही नशे के साैदागराें पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की ताे इस गाैरखधंधे पर शिकंजा कसने का काम जनता खुद करेगी।
विधायक जंडेल ने यह बात मंगलवार काे ग्राम ननावद में बाग के हनुमान मंदिर पर किसान स्वराज संगठन द्वारा आयाेजित नशामुक्ति याेग शिविर के समापन समाराेह काे मुख्य अतिथि के ताैर पर संबाेधित करते हुए कही। नशे की बुराई का त्याग करने के संकल्प के साथ इस तीन दिवसीय याेग शिविर का समापन हुआ। शिविर में किसान स्वराज संगठन के जिलाध्यक्ष याेग गुरु राधेश्याम मीणा मूंडला ने ग्रामवासियाें काे तीन दिन में शारीरिक व मानसिक विकाराें से छुटकारा दिलाने में कारगर याेग क्रियाएं सिखाई।
समापन समाराेह में मुख्य अतिथि विधायक बाबू जंडेल ने उपस्थितजनाें से नशा छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि जिले में नशे का बढ़ता कारोबार समाज के लिए घातक बनता जा रहा है। नशे की लत में पड़कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में युवा पीढ़ी अपना जीवन बर्बादी की तरफ धकेल रही है। मैंने नशे के काराेबार के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प लिया है। इस दाैरान विधायक जंडेल ने शीर्षासन, सर्वांगासन, हलासन, बद्धपद्मासन लगाकर दिखाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार के जिला समन्वयक कैलाश पाराशर ने कहा कि हर धर्म के महापुरुषों ने लोगों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी है। हम महापुरुषाें काे ताे मानते हैं पर उनकी शिक्षाओं काे जीवन में आत्मसात नहीं कर पाते हैं। तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर में किसान स्वराज संगठन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला, पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष अमित सिंह चौहान व योग प्रशिक्षक मनुराज धाकड़ ने योग एवं प्राणायाम के अभ्यास के माध्यम से नशे की आदतों को छाेड़ने के लिए प्रेरित किया।
पतंजलि चिकित्सालय की डॉ सीमा नागर ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उपचार परामर्श दिया। आभार प्रदर्शन राजेन्द्र मीणा ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मीणा, हरिसिंह जारेला, जसवंत सिंह सरजूपुरा, बालमुकुंद मीणा धनखेड़ा, राहुल सिरसोद, हनुमान मीणा मूंडला, हरिओम वैष्णव, राम बलवान मीना, दुलीचन्द मीना, जुगराज सुमन, रामस्वरूप नागर, मनफूल एडवोकेट, फ़ूलचन्द भारती, शंभूदयाल, श्याम सिंह चंद्रपुरा, रामप्रसाद, सुरेन्द्र मीना सहित कई प्रशिक्षणार्थी माैजूद रहे।