इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक के शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान हैं।
- पीड़ित का आरोप- एक युवक ने घटना का वीडियो बनवाया तो उसे भी जमकर पीटा
- पुलिस ने युवकी की शिकायत पर केस दर्ज किया, युवक बोला महिलाकर्मी ने पेट्रोल भरा
पंप पर पेट्रोल भरवाने गए एक युवक को फटा नोट देने के विवाद में पंपकर्मियों ने जमकर पीटा। आऱोप है कि लोहे की राड से हमला किया गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत की है। युवक का कहना है कि इस दौरान एक युवक ने वीडियो बनाया तो उसे भी पीटकर वीडियो डिलीट कर दिया गया।

युवक के सिर पर भी चोट आई है।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार नंदानगर निवासी मनोज पिता प्रकाश कनोड़िया के साथ बुधवार को मारपीट की गई है। मनोज ने पुलिस को बताया कि वह फूल माला बनाने का काम करता है। वह एक्टिवा से लाइफ केयर हॉस्पिटल तरफ गया था। वहां पास के पंप से पेट्रोल भरवाने पहुंचा। वहां महिलाकर्मी ने पेट्रोल भरा। इस दौरान मैंने उसे एक नोट दिया, जो थोड़ा सा फटा था।
इस पर युवती ने कहा कि यह नोट नहीं चलेगा। मैंने उससे कहा कि उसे गड्डी में चला दे। इस पर तीन-चार पंपकर्मी आ गए। बोले तुम्हारी औकात नहीं है तो पेट्रोल क्यों भरवाते हो। इसे लेकर मनोज ने कहा कि मेरे पास दूसरा नोट नहीं है, ये चल जाए तो अच्छा होगा। मनोज ने कहा कि उसने आरबीआई का नियम है कि चिपका नोट ले सकते हैं। यदि आपको नहीं जमता है तो पेट्रोल निकाल लो। फिर भी वे विवाद करने लगे। तभी एक कस्टमर आया उसने फटा नोट बदल दिया। फिर भी पंपकर्मी विवाद करते रहे। फिर अचानक उन्होंने हमला कर दिया। पांच-छह पंपकर्मी मुझ पर टूट पड़े। इस दौरान एक ग्राहक ने वीडियो बनाया तो उसे भी पीटा। फिर वीडियो भी डिलीट करवा दिया। आखिर मनोज ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना बताई।