Sanwar (MP) Assembly By Election 2020; BJP Candidate Tulsi Silawat Nomination Papers Details Update | नामांकन दाखिल करने के पहले मंत्री तुलसी सिलावट लेंगे माता का आशीर्वाद, सभा को संबोधित करने के बाद भरेंगे परचा

Sanwar (MP) Assembly By Election 2020; BJP Candidate Tulsi Silawat Nomination Papers Details Update | नामांकन दाखिल करने के पहले मंत्री तुलसी सिलावट लेंगे माता का आशीर्वाद, सभा को संबोधित करने के बाद भरेंगे परचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Sanwar (MP) Assembly By Election 2020; BJP Candidate Tulsi Silawat Nomination Papers Details Update

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंत्री सिलावट ने 2018 का विधानसभा चुनावा कांग्रेस पार्टी में रहते हुए जीता था।

  • नामांकन के दौरान सिलावट के साथ सुमित्रा महाजन एवं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे

सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट सुबह 11 बजे नामांकन जमा करेंगे। नामांकन के पहले वे सांवेर में देवी के दर्शन करने जांएगे। सिलावट नामांकन के दौरान सुमित्रा महाजन एवं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में बाजार चौक से होते हुए तहसील कार्यालय सांवेर में नामांकन जमा दाखिल करने पहुंचेंगे। सिलावट नामांकन जमा करने से पहले बाजार चौक पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

ये नेता रहेंगे मौजूद
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, केबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, चुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, बाबूसिंह रघुवंशी, सत्यनारायण सत्तन,विष्णु प्रसाद शुक्ला,गोविंद मालू, उमेश शर्मा, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, सहित सभी नगर पदाधिकारी व बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता।

सपाक्स से चुनाव में उतरे रत्नाकर
यहां से पहली बार सपाक्स पार्टी ने संतोष रत्नाकर को प्रत्याशी बनाया है। रत्नाकर प्राॅपर्टी ब्रोकर व एलआईसी एजेंट हैं। निपानिया क्षेत्र के तिरुमाला ग्रिंस के रहने वाले रत्नाकर मूलरूप से ग्वालियर निवासी हैं। यहां 2013 से रह रहे हैं।

नामांकन और नाम वापसी
16 अक्टूबर तक जमा हो सकेंगे नामांकन
17 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी
19 अक्टूबर तक नाम वापसी
3 नवंबर को मतदान
10 नवंबर को मतगणना



Source link