3 to 10 hours cut in different areas 8 days from today; Post monsoon maintenance of electricity company | आज से 8 दिन अलग-अलग इलाकों में 3 से 10 घंटे कटौती; बिजली कंपनी का पोस्ट मानसून मेंटेनेंस

3 to 10 hours cut in different areas 8 days from today; Post monsoon maintenance of electricity company | आज से 8 दिन अलग-अलग इलाकों में 3 से 10 घंटे कटौती; बिजली कंपनी का पोस्ट मानसून मेंटेनेंस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 3 To 10 Hours Cut In Different Areas 8 Days From Today; Post Monsoon Maintenance Of Electricity Company

भोपाल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • पेड़ाें की टहनियां काटने से लेकर सब स्टेशनाें तक में सुधार कार्य होंगे

इन दिनाें शहर के अलग- अलग इलाकाें में 3 से लेकर 10 घंटे तक की घाेषित बिजली कटाैती की जा रही है। क्योंकि बिजली कंपनी के अमले द्वारा फीडराें पर पाेस्ट मानसून मेंटेनेंस किया जा रहा है। मेंटेनेंस के कारण यह घाेषित कटाैती गुरुवार से अगले आठ दिन तक की जाएगी।

अमले द्वारा बिजली लाइनाें के इर्द- गिर्द झूल रहीं पेड़ाें की टहनियां काटने से लेकर सब स्टेशनाें तक का मेंटेनेंस किया जाता है। इस दाैरान ट्रांसफामर्स का ऑयल बदलने, बिजली लाइनाें के खराब जंपर, इंसुलेटर बदलने जैसे काम किए जाते हैं। पाेस्ट मानसून मेंटेनेंस के तहत शहर के चाराें संभागाें उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के अलग- अलग क्षेत्राें में 6 या 7 फीडर शामिल किए जा रहे हैं। पाेस्ट मानसून मेंटेनेंस के दाैरान लिए जाने वाले फीडरवार शटडाउन के कारण शहर के 10 या 12 काॅलाेनियाें में बिजली सप्लाई नहीं हाेगी।

यह रहेगी व्यवस्था

  • अष्टमी, नवमीं व दशहरे के दिन नहीं हाेगी कटाैती कंपनी के हाईटेंशन डिवीजन के डीजीएम एमपी सिद्दीकी ने बताया कि नवरात्रि में अष्टमी- नवमी और दशहरे के दिन 11 केवी क्षमता के फीडराें का मेंटेनेंस नहीं किया जाएगा। दशहरे के बाद 5 नवंबर तक पाेस्ट मानसून मेंटेनेंस किया जाएगा।
  • आज सुबह 9 से शाम 4 बजे तक… अलीगंज, लक्ष्मी टाॅकीज क्षेत्र, रचना नगर, गाैतम नगर, शांति निकेतन, कस्तूरबा नगर, हनुमान मंदिर के पास, दशहरा मैदान, प्रगति परिसर, डिपाे चाैराहा, बाणगंगा, झरनेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्राें में कटौती होगी।
  • शुक्रवार काे यहां सुबह 9 से शाम 7 बजे तक कटौती-शारदा नगर, निर्मल नर्सरी के आसपास, वनट्री हिल्स, एफ वार्ड, गाैतम नगर, रचना नगर, आनंद नगर, नैनागिरी, रायसेन राेड, मयूर पार्क, 1250 क्वार्टर्स समेत आसपास के क्षेत्राें में कटौती होगी।



Source link