- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- MP By Election 2020; Prabhat Jha On BJP Mandal Karyakarta Sammelan In Sagar Surkhi Assembly Constituency
सागर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सागर के सुरखी क्षेत्र के जैसीनगर में प्रभात झा की रैली में एक बुजुर्ग महिला मंच पर जाकर पैरों में गिर गईं, लेकिन झा ने अपना संबोधन नहीं रोका।
- प्रभात झा ने सिर्फ इतना कहा कि अभी सुनते हैं माताजी, अभी ठहरिये
- भाजपा जिलाध्यक्ष ने बाद में कहा कि अम्मा की समस्या का हल हो गया है
सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में बुधवार को भाजपा का मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। जिसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा जब मंच से भाषण दे रहे थे, तब एक बुजुर्ग महिला उनके लगभग ठीक सामने नतमस्तक सी हो गई। झा इसके बाद भी भाषण देते रहे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अभी सुनते हैं माताजी, अभी ठहरिये।
यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया का कहना है कि भाषण समाप्त होने के बाद प्रभात जी ने बुजुर्ग अम्मा से अलग से बात की थी, उनकी एक समस्या थी, जिसका निराकरण भी मौके पर ही करा दिया था।
सभा के बाद खाने को लेकर मची लूट, एक मासूम के ऊपर चढ़ गए लोग
जैसीनगर में भाजपा की सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने खाने को लेकर लूट मचा दी। एक बच्चा खाने-पीने कुछ प्लेट लेकर बैठा था। लोगों ने उसके घेर लिया और प्लेट्स छीनने लगे। जब उसने प्लेट्स बचाने की कोशिश की तो लोग उसके ऊपर चढ़ गए। इसके बाद मासूम बच्चा कुर्सी समेत गिर पड़ा और लोग मासूम के ऊपर खाने के पैकेट लेने चढ़ गए।

12 अक्टूबर पूर्व सीएम कमलनाथ की सुरखी में हुई सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।
इधर, चुनावी सभा में 2 गज की दूरी नहीं रखने पर पहली बार एफआईआर
12 अक्टूबर को कांग्रेस के जिस नेता ने सभा की अनुमति ली थी, उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। जैसीनगर में 12 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में साेशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और मास्क का उपयाेग न हाेने पर पुलिस ने आयाेजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के पक्ष में 12 अक्टूबर काे हुई इस सभा में भीड़ के अलावा कांग्रेस के नेता बिना मास्क या फिर मुंह के नीचे मास्क लटकाए देखे गए थे।
एडिशनल एसपी बीना विक्रम सिंह ने बताया कि एफएसटी-3 की रिपाेर्ट पर इस मामले काे संज्ञान में लिया गया था। इस आयोजन की परमिशन लेने वाले कांग्रेस नेता आशीष ज्योतिषी के खिलाफ धारा 188 कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। काेविड-19 की गाइडलाइन के पालन की शर्त पर आयोजन की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन इसका पालन नहीं हुआ। न साेशल डिस्टेंसिंग दिखी न ही कई लाेगाें ने मास्क पहने थे।