जबलपुर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे का 17 अक्टूबर को जबलपुर आगमन हो रहा है। सीजेआई को मध्य प्रदेश में राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीजेआई श्री बोबडे 17 अक्टूबर को दोपहर 1.05 बजे विमान से जबलपुर पहुँचेंगे, वे शाम को नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे।
सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 18 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे श्री बोबडे हैलीकॉप्टर से मंडला के लिए रवाना होंगे, जहाँ से वे कार द्वारा कान्हा पहुँचेंगे। 20 अक्टूबर को शाम 4 बजे श्री बोबडे मंडला से नागपुर के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि सीजेआई श्री बोबडे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं। फिलहाल अभी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है।