Economy में सुधार के मिलने लगे संकेत, वाहनों की बिक्री और उत्पादन में हुआ इजाफा

Economy में सुधार के मिलने लगे संकेत, वाहनों की बिक्री और उत्पादन में हुआ इजाफा


आर्थिक मद्दी से जूझ रहे ऑटोमोबाईल सेक्टर का ग्राफ फिर से चढ़ने लगा.

ऑटो सेक्टर (Auto sector) में फिलहाल टू व्हीलर ही नहीं बल्कि फोर व्हीलर (Four wheeler) वहानों की बिक्री (sale) ने भी जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. सितंबर 2019 के मुकाबले अगस्त 2020 में 26.45 फीसदी अधिक फोर व्हीलर वाहनों की बिक्री हुई. सितंबर 2019 में 2 लाख 15 हजार 124 फोर व्हीलर की बिक्री हुई थी. जबकि सितंबर 2020 में 2 लाख 72 हजार 027 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 16, 2020, 11:23 AM IST

नई दिल्ली. आर्थिक मद्दी से जूझ रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर का ग्राफ फिर से चढ़ने लगा है. कोविड 19 और लॉक डाउन की वजह से रेंग रहा ऑटोमोबाईल सेक्टर में एक बार फिर तेजी दिखने लगी है है. सियाम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर सितंबर माह में टू व्हीलर वाहनों की बिक्री में 14.81 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2019 में 19 लाख 54 हजार 878 टू व्हीलर वाहनों का उत्पादन हुआ था, जबकि सितंबर 2020 में बढ़कर 22 लाख 44 हजार 453 टू व्हीलर वाहनों का उत्पादन किया गया. वहीं सितंबर 2019 में 18 लाख 49 हजार 546 के मुकाबले सितंबर 2020 में 11.64 फीसदी अधिक 18 लाख 49 हजार 546 टू व्हीलर वाहनों की बिक्री हुई है.

अप्रैल-सितंबर छमाही में सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में कमी- मार्च के अंतिम सप्ताह में लॉकडाउन की वजह से स्वाभाविक तौर पर ऑटो सेक्टर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. टू व्हीलर वाहनों की बिक्री और उत्पादन पर भी इसका खासा असर देखने को मिला. पिछले साल के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के पहली छमाही में 38.28 फीसदी कम टू व्हीलर वाहन बिके.

यह भी पढ़ें: Hero MotoCorp ने लॉन्च किया Pleasure+ Platinum स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

अप्रैल-सितंबर 2019 में 96 लाख 95 हजार 638 टू व्हीलर वाहन बिके थे. जबकि अप्रैल-सितंबर 2020 में मात्र 59 लाख 83 हजार 638 ही टू व्हीलर वाहनों की बिक्री हुई. ठीक वैसे ही इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में 34 फीसदी, कमर्शियल वाहनों में 76.33 फीसदी और तीन पहिया वाहनों की बिक्री में 82.26 फीसदी की गिरावट देखी गई.कार का बिक्री ने भी पकड़ी रफ्तार- ऑटो सेक्टर में फिलहाल टू व्हीलर ही नहीं बल्कि फोर व्हीलर वहानों की बिक्री ने भी जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. सितंबर 2019 के मुकाबले अगस्त 2020 में 26.45 फीसदी अधिक फोर फोर व्हीलर वाहनों की बिक्री हुई. सितंबर 2019 में 2 लाख 15 हजार 124 फोर व्हीलर की बिक्री हुई थी. जबकि सितंबर 2020 में 2 लाख 72 हजार 027 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई. हालांकि साल के नौवें महीने में थ्री व्हीलर वाहनों के बिक्री में शून्य से 71.91 फीसदी कम बिक्री हुई.

यह भी पढ़ें: इस दिवाली-दशहरे पर अपनी कार से जा रहे हैं घर, तो जानिए FASTag से जुड़े जरूरी नियम

सितंबर 2019 में 66 हजार 362 थ्री व्हीलर वाहनों की बिक्री हुई थी. जो सितंबर 2020 में घटकर महज 18 हजार 640 रह गई. वहीं इसके उत्पादन में भी 49.95 फीसदी की गिरावट देखी गयी. हालांकि वैश्विक बाजार में मची भारी उथल पुथल और अनिश्चितता की वजह से सभी सेगमेंट के वाहनों के निर्यात में 49.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं 35.89 फीसदी कम फोर व्हीलर वाहनों का निर्यात किया गया. जबकि टू व्हीलर वाहनों के निर्यात में 9.17 फीसदी का इजाफा रहा. पिछले साल सितंबर में 3 लाख 3 हजार 424 टू व्हीलर वाहनों का निर्यात किया गया था. जबकि सितंबर 2020 में 3 लाख 31 हजार 233 वाहनों का निर्यात किया गया.





Source link