अबुधाबी: आईपीएल (IPL 2020) के 32वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने होगी मुंबई इंडियंस (MI) की चुनौती. कुछ ही देर में होगा टॉस.
मुंबई ने पिछले 4 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले मैच में उसे आरसीबी से 82 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
बता दें कि मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक केकेआर के कप्तान के पद से हट गए हैं और अब से मोर्गन टीम की कप्तानी करेंगे.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉड (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित प्लेइंग XI: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, टॉम बैंटन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और पैट कमिंस.
कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम: दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नारायण, निखिल नाइक, टॉम बैंटन।