जबलपुर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
शहर ही नहीं पूरे महाकौशल में प्रसिद्ध पंजाबी दशहरा समारोह को भी कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। चूँकि आयोजन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लाखों लोग इसमें शामिल होते हैं इसलिए पंजाबी समाज द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मप्र शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष पंजाबी समाज की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रकुमार भनोत की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई और यह निर्णय लिया गया।
बैठक में मोहन खत्री, सुधीर मेहता, राजीव ओबेराय, उमेश शर्मा पप्पू, नरेश ग्रोवर, नरेन्द्र पाल मलिक, उमेश खुराना, आरके कपूर, नीरज बोईत्रा, दर्शन सिंह, टीएस बेदी, प्रवीण मेहरोत्रा, आरके शर्मा, डॉ. गुलशन राय चक्रवर्ती, महिला समिति की विमला वर्मा, उषा खुराना आदि उपस्थित रहे।