खरगोन11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- दो सप्ताह में कुल 23 जवान हुए संक्रमित
नगर में स्थित केंद्रीय औद्योगिक बल में ट्रेनिंग प्राप्त करने आए करीब 13 प्रशिक्षु गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शुक्रवार को सभी संक्रमित प्रशिक्षुओं को सीआईएसएफ से नगर के अस्पताल के पास स्थित कोविड ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है। पिछले दो सप्ताह से अभी तक प्रशिक्षण प्राप्त करने आए करीब 23 प्रशिक्षुओं में कोविड 19 की पुष्टि हो चुकी है। पॉजिटिव सभी जवान तब से नगर के कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कोरोना पॉजीटिव पाए गए प्रधान आरक्षक बड़वाह आईएसएफ आरटीसी के नहीं है बल्कि ये प्रमोशन कोर्स के लिए यहां बाहर से आए है। जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को नया प्रमोशन कोर्स शुरू हुआ है। इस कोर्स के लिए देश के विभिन्न प्रांतों में ड्यूटी कर रहे करीब 186 प्रधान आरक्षक सम्मिलित हुए है लेकिन कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए कोर्स के लिए आए सभी शत प्रतिशत प्रशिक्षुओं का कोविड 19 सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट प्राप्त न होने तक सभी को बैरक में आईसोलेट करते हैं। इस दौरान सभी को आंतरिक सुरक्षा की ट्रेनिंग ऑनलाइन बैरक में ही दी जा रही है। सभी को 14 दिन के लिए आईसोलेट रखा जाता है। यदि रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उन्हें कोविड सेंटर भेज देते हैं जबकि निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने वाले प्रशिक्षुओं को 14 दिन के आइसोलेशन समाप्त होने के बाद आउटडोर ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान बैरक में कोविड 19 सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाता है। दिन में दो बार बैरक सैनिटाइज किया जाता है। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन भी हो रहा है। प्रशिक्षुओं को संक्रमण से बचाने के लिए योग, भाप, काढ़ा सेवन, गरारे आदि भी करवाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च से अभी तक कुल 71 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं।