Madhya Pradesh Mungaoli BJP Candiate Brajendra Singh Yadav Video Goes Viral | मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव का सिख सजाम के खिलएप जाति सूचक अपशब्द कहते हुए वीडियो वायरल, गुस्साए लोगों ने घेरा तो लोग बचाकर ले गए; कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस से शिकायत की

Madhya Pradesh Mungaoli BJP Candiate Brajendra Singh Yadav Video Goes Viral | मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव का सिख सजाम के खिलएप जाति सूचक अपशब्द कहते हुए वीडियो वायरल, गुस्साए लोगों ने घेरा तो लोग बचाकर ले गए; कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस से शिकायत की


भोपाल24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंत्री एवं मुंगावली से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह यादव को लोगों के बीच से निकालकर ले जाना पड़ा।

  • चुनाव प्रचार के दौरान लोगों पर नाराज होते दिखे, प्रत्याशी को पकड़कर ले जाया गया
  • मंत्री के पुराने समर्थक ही खिलाफ हुए, धमकी दिए जाने के आरोप भी लगाए गए

शिवराज सरकार में मंत्री और मुंगावली से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान अपना आपा खो दिया। उन पर सिख समाज के लोगों को जाति सूचक अपशब्द कहे। कांग्रेस में रहने दौरान उनका सपोर्ट करने वाले कार्यकर्ता अब उनके खिलाफ आ गए हैं। इससे नाराज होकर उन्होंने कहा कि तुम लोग ठीक नहीं कर रहे हो। चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है। घटना मुंगावली विधानसभा के ग्राम हाजूखेड़ी की है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा पार्टी की तरफ से कहा कि यह शर्मनाक बात है। यह बात सिख समाज के प्रति उनकी मानसिकता बताती है। भाजपा को इसके लिए पार्टी से माफी मांगनी होगी।

इसके बाद एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की है। उसने आरोप लगाए कि सिख समाज के साथ बदसलूकी करने और मुझे जान से मरने की धमकी दी है। ईसागढ़ निवासी भगवान सिंह ने कहा कि आज सुबह 11 बजे वह अपने समाज के साथियों समेत गुरुद्वारा हाजूखेड़ी में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यहां पहले से मौजूद पूर्व विधायक ब्रजेंद्र ने मुझसे कहा कि तुम और तुम्हारे समाज के साथी चुनाव में मेरा विरोध कर रहे हो। यह ठीक नहीं है।

मैंने कहा कि मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। पहले भी मैंने आपके कांग्रेस प्रत्याशी रहते आपके लिए काम किया था। जब आप कांग्रेस में नहीं है तो मैं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के लिए काम कर रहा हूं, जो मेरा कर्तव्य है। इसी बात पर ब्रजेंद्र भड़क गए और बोले- मैं कोई ऐसा-वैसा (अपशब्द कहे) नहीं हूं।

मैं अमरोहा का यादव हूं। तुम्हें और तुम्हारे सभी समाज के लोगों को चुनाव के बाद ठिकाने लगा दूंगा। जान से मरवा दूंगा। इससे हमारे समाज में भय का माहौल है। अगर चुनाव के दौरान या बाद में मुझ पर या समाज के लोगों पर कोई घटना अथवा जानलेवा हमला होता है, तो उसके जिम्मेदार ब्रजेंद्र ही होंगे।



Source link