- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Even After Keeping The Show Closed, Running The Fountain, Then 2 Million Liters Of Oxygen Dissolves In Water Every Day
भोपाल19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बड़ा तालाब लबालब है। लेकिन इसमें लगा फ्लोटिंग फाउंटेन बंद है। भारत के सबसे बड़े इस फाउंटेन को लगाने से पहले दावा था कि इससे रोज 20 लाख लीटर ऑक्सीजन पानी में घुलेगी, जिससे पानी शुद्ध होगा। लेकिन लॉकडाउन के दो महीने पहले बंद हुआ यह फाउंटेन न तो आज तक चालू हो पाया है और इसके चालू होने की संभावना नजर आ रही है।
पिछले दिसंबर में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसका उद्घाटन किया था। इसकी वाटर स्क्रीन पर महात्मा गांधी के जीवन पर फिल्म दिखाई जा रही थी। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक यह सिलसिला चला। नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि हमारी प्राथमिकता शहर की बेसिक जरूरतें पूरी करना है। इसके बाद अन्य विषयों पर ध्यान देंगे।
पानी की शुद्धता के लिए ऑक्सीजन का घुलना जरूरी
तालाब के पानी को शुद्ध रखने के लिए लगाए गए इस फाउंटेन को चालू रख कर शो बंद रखा जा सकता था। फाउंटेन प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के समय नगर निगम ने दावा किया था कि फाउंटेन से 70 हजार वर्गफीट एरिया में ऑक्सीजन घुलने से पानी में घुलने वाली ऑक्सीजन का लेवल 7 से बढ़कर 12 तक हो जाएगा। बड़ा तालाब एक बांध का रुका हुआ पानी है। इसके पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए इसमें ऑक्सीजन का घुलना जरूरी है।