खुरई21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार को नवरात्र पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ हो गया। सुबह 4 बजे से श्रद्धालु किले स्थित मां बीजासेन के दरबार एवं पठार स्थित मां महाकाली के दरबार में जल अर्पण करने पहुंचे। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने लंबी कतार में लगकर जल अर्पण किया।
माता के जयकारे गूंजते रहे। नगर में मां की प्रतिमाएं पंडालों में विराजमान की गई। वहीं ग्रामीण अंचल में प्रतिमाओं को पांडाल तक ले जाने का सिलसिला ढोल बाजों के साथ जारी था। शाम के समय माता रानी की आरती की गई। नवरात्र पर्व के लिए पंडालों से लेकर दूर-दूर सड़क तक विद्युत साज-सज्जा की गई है।