Shahdol SP, now Satyendra Kumar Shukla, now commanded Ujjain district, Ujjain SP Manoj Singh has been called to Bhopal | शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को अब उज्जैन जिले की कमान, उज्जैन एसपी मनोज सिंह को भोपाल भेजा गया

Shahdol SP, now Satyendra Kumar Shukla, now commanded Ujjain district, Ujjain SP Manoj Singh has been called to Bhopal | शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को अब उज्जैन जिले की कमान, उज्जैन एसपी मनोज सिंह को भोपाल भेजा गया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Shahdol SP, Now Satyendra Kumar Shukla, Now Commanded Ujjain District, Ujjain SP Manoj Singh Has Been Called To Bhopal

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन के नए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला।

  • इंदौर पीटीसी में तैनात अवधेश कुमार गोस्वामी को शहडोल जिले का एसपी बनाया गया
  • उज्जैन में जहरीली शराब से 15 लाेगाें की माैत के मामले में सिंह को हटाया गया

उज्जैन जहरीली शराब कांड में एसआईटी जांच के बाद दो बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री के आदेश पर एसपी मनोज सिंह को उज्जैन से हटाकर भोपाल भेजा गया। वहीं, उज्जैन जिले की कमान अब शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के हाथों में सौंपी गई है। उधर, इंदौर में पीटीसी एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को शहडोल जिले का एसपी बनाया गया है।

इस कारण हुआ फेरबदल
उज्जैन में जहरीली शराब से 15 लाेगाें की माैत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को उज्जैन एसपी मनाेज सिंह काे हटाने और सीएसपी रजनीश कश्यप को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। रविवार काे मामले काे लेकर मुख्यमंत्री निवास पर बैठक हुई। जिसमें एसआई चीफ अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने रिपोर्ट की जानकारी सीएम को दी। सीएम के आदेश के बाद शहडोल एसपी को उज्जैन, जबकि इंदौर पीटीसी एसपी को शहडोल की कमान सौंपी गई।

सीएसपी रहते प्रो. सभरवाल मर्डर केस में हटाए गए थे
अगस्त 2006 में दिनदहाड़े राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. हरभजन सिंह सभरवाल की माधव कॉलेज में हत्या कर दी गई थी। काफी विरोध होने पर उस समय माधवनगर सीएसपी रहे मनोज कुमार सिंह को उज्जैन से हटा दिया गया था। कोरोना संकट के दौर में उन्होंने एसपी सचिनकुमार अतुलकर के भोपाल तबादले के बाद उज्जैन की कमान एक बार फिर से संभाली थी। उस समय वे आगर-मालवा एसपी थे।

अधिकारी का नाम वर्तमान पद स्थापना नवीन पदस्थापना
अवधेश कुमार गोस्वामी एसपी पीटीसी इंदौर एसपी शहडोल
मनोज कुमार सिंह एसपी उज्जैन पीएक्यू भोपाल
सत्येंद्र कुमार शुक्ला एसपी शहडोल एसपी उज्जैन



Source link