खरगोन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर चित्तौड़गढ़-भुसावल रोड स्थित जामली में ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। महिला घर से गांव में छाछ लेने गई थी। घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने रोड निर्माण कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पुलिस के अनुसार केसरबाई पति गंगाराम(70) सुबह करीब 9 बजे घर से गांव में छाछ लेकर लौट रही थी। इसी दौरान खरगोन की ओर से आ रहे ट्रक (एमपी-09केसी-6282) ने पीछे से रौंद दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजन व ग्रामीणों ने रोड बनाने वाली बसंल कंपनी पर आरोप लगाए हैं। इसमें कहा कि रोड के दोनों किनारों पर मिट्टी नहीं भरी है। दो फीट गहरी पटल नहीं भरने से राहगीर रोड पर चलते हैं। इससे वाहनों से दुर्घटना होती है। इसके अलावा स्पीड ब्रेकर भी हटा दिए हैं। अब वाहन गति से निकलते हैं।