बुरहानपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ड्रेनेज का गंदा पानी खेतों के रास्ते पर छोड़ने से पातोंडा के किसान खेतों तक आवाजाही में दिक्कतों का सामन कर रहे हैं। समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर प्रवीण सिंह को पत्र सौंपा। इसमें कहा कि रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से आवाजाही मुश्किल हो रही है। साथ ही बदबू और मच्छर पनपने से बीमारी का अंदेशा बना हुआ है। भारतीय किसान संघ अध्यक्ष नरेंद्र जाधव और जिला मार्गदर्शक विपिन सुगंधी के साथ किसानों ने ग्राम पांतोडा का दौरा किया। चर्चा में सामने आया कि पिछले 3 सालों से गांव से ड्रेनेज का गंदा पानी खेतों के रास्ते पर छोड़ा जा रहा है।
इस रास्ते पर करीब 40 से ज्यादा किसानों के खेत हैं। ऐसे में किसानों को मजबूरी में गंदे पानी से होकर आवाजाही करना पड़ रही है। कई किसान खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में फसलों की सिंचाई सहित अन्य जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। सरपंच को भी समस्या बताई, लेकिन आज तक कुछ नहीं हो सका। किसानों ने बताया गंदा पानी 300 मीटर की दूरी पर नाले में छोड़ सकते हैं। अभी यह पानी 3.5 किमी बहकर उसी नाले में जाता है। सरपंच ने जनपद सीईओ से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।