मौके पर जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ. सांकेतिक फोटो.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले में किसानों (Farmers) के फर्जी दस्तावेज बनाकर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की गई है.
गांव के ही धरमू अहिरवार द्वारा भूमि की फर्जी बही, फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी वोटर कार्ड बनवाकर HDFC बैंक में फर्जी किसान क्रेडिड बनवाने का आरोप लगा है. आरोपी को दस्तावेजों के आधार पर 24 लाख रुपये का लोन भी मंजूर कर दिया गया है, लेकिन जब एचडीएफसी बैंक का फील्ड ऑफिसर मौके पर जमीन का सत्यापन करने गांव पहुंचा तो गांव के लोग फर्जी बही (किसान ऋण पुस्तिका) पर 60 वर्षीय वृद्ध बृजलाल पटेल की जगह करीब 30 वर्षीय धरमू अहिरवार फोटो लगा हुआ देखकर गांव वालों के साथ स्वयं बृजलाल पटेल भी चौक गए और घटना की पूरी जानकारी के बाद बृजलाल पटेल एवं नन्नेभाई पटेल द्वारा कलेक्टर और एसपी को इस संबंध आवेदन दिया.
अधिकारियों ने कही ये बात
समन्ना निवासी आरोपी धरमू अहिरवार के द्वारा तैयार किए गए फर्जी कागजात एवं किसान ऋण पुस्तिका पर तहसीलदार के हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा लगी हुई है जिस पर तहसीलदार बबीता राठौर का कहना है की किसान ऋण पुस्तिका पर जो हस्ताक्षर है वह दमोह तहसील के अंतर्गत किसी भी अधिकारी के नहीं है. हालांकि मामले में जांच की जा रही है.