Joint Director sacked Babu missing from job for 14 years | 14 साल से नौकरी से गायब बाबू को संयुक्त संचालक ने किया बर्खास्त, कई मौके देने के बाद भी हाजिर न होने पर जेडी ने की कार्रवाई

Joint Director sacked Babu missing from job for 14 years | 14 साल से नौकरी से गायब बाबू को संयुक्त संचालक ने किया बर्खास्त, कई मौके देने के बाद भी हाजिर न होने पर जेडी ने की कार्रवाई


जबलपुर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • लापरवाही को देखते हुए बर्खास्तगी और नोटिस की कार्रवाई

पिछले 14 वर्षों से नौकरी से गायब रहने वाले नरसिंहपुर के एक बाबू को लोक शिक्षण विभाग की संयुक्त संचालक अनघा देव ने बर्खास्त कर दिया है। करेली विकासखण्ड के उमावि केरपानी में सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला 21 फरवरी 2006 से ड्यूटी से गैरहाजिर हैं।

उनके खिलाफ की जा रही विभागीय जाँच की कार्रवाई में नरसिंहपुर के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 3 मौके देने के बाद भी बाबू हाजिर नहीं हुआ था। इसे कदाचरण की श्रेणी में पाते हुए मामला संयुक्त संचालक को नरसिंहपुर के डीईओ ने भेजा था।

नोटिस भी पत्नी ने रिसीव किया
बाबू राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला स्कूल के अलावा विभागीय जाँच की पेशियों पर गैरहाजिर रहे। यहाँ तक कि उनके नाम से जारी नोटिस उनकी पत्नी ने लिया। ऐसे में यही माना गया कि वे न तो नौकरी करना चाहते हैं और न ही उनका इस बारे में कुछ कहना है।

-अनघा देव, संयुक्त संचालक

दो जनशिक्षकों को नोटिस जारी

जबलपुर. जनपद शिक्षा केंद्र पाटन की बीईओ एनपी शुक्ला और बीआरसी चिंतामन यादव द्वारा ली गई मासिक समीक्षा बैठक में देरी से पहुँचने तथा अधूरी जानकारी देने पर पाटन के बालक व कन्या और कटंगी के जन शिक्षा केंद्र के जन शिक्षकों को नोटिस जारी कर उन्हें दो दिनों में जवाब देने कहा गया। साथ ही काम न करने वाले शिक्षकों के नाम भी प्रस्तावित करने के उन्होंने निर्देश दिए, ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।



Source link