जबलपुर12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए निगम के अधिकारी पहुँचे तो बीच बाजार में लेकिन खुद इसका पालन करते नहीं दिखे। अधिकारी ने घूम-घूमकर सख्ती दिखाई लेकिन एक बार भी उनका मास्क नाक-मुँह को ढक नहीं पाया। इस दौरान निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सड़कों पर निर्माण सामग्री एवं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बिना मास्क लगाए घूमने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। 90 दुकानदारों और नागरिकों के चालान भी काटे गए। कार्रवाई के दौरान सभी संभागों के अंतर्गत मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में 500 से अधिक लोगों को मास्क वितरण कर समझाइश भी दी गयी।