Bangladesh cricketer Sanjida Islam wedding photoshoot on cricket pitch with Dress, jewellery and cricket bat goes viral on Internet |बांग्लादेश की इस महिला क्रिकेटर ने कराया अनोखा वेंडिंग फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा धमाल

Bangladesh cricketer Sanjida Islam wedding photoshoot on cricket pitch with Dress, jewellery and cricket bat goes viral on Internet |बांग्लादेश की इस महिला क्रिकेटर ने कराया अनोखा वेंडिंग फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा धमाल


नई दिल्ली:  पिछले कुछ सालों में शादी के दौरान और इससे पहले अलग-अलग अंदाज में फूटोशूट कराने का चलन बढ़ा है. हर किसी इस खास लम्हे को यादगार बनाने की चाहत होती है. अब इस ट्रेंड में क्रिकेटर्स भी कूदने लगे हैं. बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजिदा इस्लाम (Sanjida Islam) ने अपनी शादी के फोटोशूट के जरिए उन्होंने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

यह भी पढ़ें- IPL: चहल और धनश्री की रोमांटिक तस्वीर हुई वायरल, पर डिविलियर्स हो गए ट्रोल

संजिदा के वेडिंग फोटोशूट (Wedding Photoshoot) कराने का अंदाज बेहद जुदा था. उन्होंने इस शूट को क्रिकेट की पिच पर ही कराने का फैसला किया और फिर उन पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद संजिदा की ये तस्वीरें चर्चा के केंद्र में हैं. संजिदा ने इन तस्वीरों में पिच पर नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, चुर (वजनदार कंगन) और फूलों से बनी ज्वेलरी पहन रखी हैं. 

 

क्रिकेटर संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक (Mim Mosaddeak) के साथ शादी की है. संजीदा की प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें आईसीसी (ICC) ने भी शेयर की हैं. संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2018 में वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने पहली बार महिला एशिया कप टी-20 खिताब जीता था.
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link