Clouds dominated for two days, the mercury rolled up by 4 days compared to 48 hours | दो दिन से छाए बादल, 48 घंटे की तुलना में पारा 4 डिसे लुढ़का

Clouds dominated for two days, the mercury rolled up by 4 days compared to 48 hours | दो दिन से छाए बादल, 48 घंटे की तुलना में पारा 4 डिसे लुढ़का


श्याेपुरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में दो दिन से बादल छाए है और मंगलवार की सुबह भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। यहां प्रदेश के अन्य जिलों में हो रही बारिश के चलते मौसम में तब्दीली नजर आ रही है। इसके चलते बीते 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई।

मंगलवार की सुबह भी बादल छाए रहे। इसके साथ ही यहां सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई, हालांकि दोपहर में धूप निकली, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 18 डिग्री पर आ गया है।

जिससे रात के समय में ठंड बढ़ गई है। लोगों को कूलर पंखे तक बंद करने पड़ गए। दिन-रात में अब ठंडक बढ़ने के साथ ही अक्टूबर में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। यहां भी बारिश की उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सिस्टम बनने से बारिश हो रही है और आगामी कुछ दिन तक अभी मौसम ठंडा ही बना रहेगा।



Source link