- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- In The 18 minute Speech, 10 Minutes On Imrati Devi, The Chief Minister Said In Nagra That What Will Happen To The Reputation Of My And Union Minister Tamer Lost Here.
मुरैना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कई चेहरों से मास्क गायब, जिन पर थे,उन्होंने लगाए नहीं। नजारा जौरा पचवीघा में हुई भाजपा की सभा का।
- जौरा विधानसभा मुख्यालय व अंबाह के नगरा में भाजपा को जिताने मुख्यमंत्री शिवराज ने ली सभाएं
- जौरा-अंबाह में पहले भी मैंने भरपूर विकास कराया, 2018 को भुलाकर इस बार जिताओगे तो विकास के लिए खजाना खोल दूंगा: शिवराज
जिले की जौरा-अंबाह विधानसभा में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पूर्व मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान जौरा कस्बे में स्थित पचबीघा व अंबाह विधानसभा के नगरा में चुनावी सभाएं लेने पहुंचे। चौहान ने जौरा की सभा में 18 मिनट के भाषण में 10 मिनट तक इमरती देवी पर टिप्पणी करने वाले पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरा। वहीं नगरा की सभा में उन्होंने कहा कि अगर यहीं भाजपा हार गई तो पीएम मोदी के बगल में बैठने वाले केंद्रीय मंत्री तोमर व मेरी प्रतिष्ठा का क्या होगा। 2003 में
मैने कहा था-बीहड़ों में डकैत रहेंगे या मैं: सीएम
जौरा की सभा में चंबल प्रोग्रेस वे की उपलब्धि का बखान करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने वर्षों पुराने वयान को फिर दोहराया। उन्होंने मंच से कहा कि जब मैं पहली बार सीएम बना था तब चंबल के बीहड़ों में डकैतों का मूवमेंट था। उसी वक्त मैने कहा था कि चंबल के बीहड़ों में या तो डकैत में रहेंगे या मैं।
यह क्या बोल गए बनवारी… कैलारस में 103 दुकानें टूट गईं, लेकिन जौरा में नहीं, क्योंकि यहां सूबेदार थे
जौरा की चुनावी सभा के दौरान सीएम के मंच पर आने से पूर्व सिंधिया समर्थक बनवारीलाल शुक्ला ने मंच से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बोलते हुए कहा कि-जौरा का भरपूर विकास हुआ। कुछ सालों पहले कैलारस में 103 दुकानें टूट गईं लेकिन उन्हें रुकवाने के लिए कोई नहीं आया, लेकिन जौरा में एक भी दुकान नहीं टूटीं, क्योंकि इस क्षेत्र के विधायक सूबेदार रजौधा थे। इस बात पर लोगों में चर्चा थी कि कैलारस भी तो जौरा विस में ही आता है।
रोचक… हमारे यहां तो भैंसे भी फिल्टर पानी पीती हैं
जौरा में भाजपा के मंच से बोलते हुए प्रत्याशी व पूर्व विधायक सूबेदार रजौधा ने सीएम शिवराज के सामने भाषण देते हुए कहा कि जब 2013 में मैने जौरा से पहली बार भाजपा को जिताया तो मेरे कहने पर मुख्यमंत्री ने खजाना खोल दिया। पगारा से आज गांवों में आरओ पानी सप्लाई हो रहा है। हमारे यहां के गांवों में मवेशी (भैंसें) भी आरओ पानी पीती हैं। एक बार इस क्षेत्र की भैंस बिकने के बाद दूसरे गांव में पहुंच गई तो उसने दिनभर पानी नहीं पिया। जब उसका मालिक लौटकर आया तब उसे बताया गया कि हमारे क्षेत्र में मवेशी आरओ पानी पीते हैं, इसलिए तुम्हारे यहां सादा पानी नहीं पी रही होगी।