अबु धाबी: शेख जायेद स्टेडियम में आज इयोन मोर्गन की केकेआर (KKR) और विराट कोहली की आरसीबी (RCB) के बीच टक्कर होगी. थोड़ी देर बाद टॉस होगा. आरसीबी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से जहां अलोचकों का मुंह बंद किया है, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स अब तक इस टूर्नामेंट की बाजीगर साबित हुई हैं. 9 में से 6 मैच जीतकर आरसीबी के 12 प्वॉइंट्स हैं और टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं केकेआर में इस सीजन के 9 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और 10 अंक हासिल किए हैं. एक और जीत दोनों टीम को प्लेऑफ के करीब ले जाएगी.
यह भी पढ़ें- IPL: चहल और धनश्री की रोमांटिक तस्वीर हुई वायरल, पर डिविलियर्स हो गए ट्रोल
आरसीबी संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, शहबाज अहमद, इसुरू उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
आरसीबी की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे और एडम जंपा.
केकेआर संभावित प्लेइंग XI: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्र रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.
केकेआर की पूरी टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, टॉम बैंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक.
टॉस का वक्त: भारतीय समयनुसार आज शाम 7:00 बजे
मैच शुरु होने का वक्त: भारतीय समयनुसार आज शाम 7:30 बजे
मैदान: शेख जायेद स्टेडियम, अबु धाबी